Friday, September 20, 2024
spot_img
spot_img
HomeTrendingFIR की चंद्रमुखी चौटाला ने Big Boss' शो को लेकर कह दी...

FIR की चंद्रमुखी चौटाला ने Big Boss’ शो को लेकर कह दी ये बड़ी बात, मची सनसनी

spot_img
spot_img
spot_img

अभिनेत्री कविता कौशिक अपने बेहद दबंग और बेबाक अंदाज से जानी जाती है। वह सब टीवी के शो FIR की ‘चंद्रमुखी चौटाला (Chandramukhi Chautala)’ के रूप में घर-घर में फेमस रही। अभी कविता अपने नये ओटीटी प्रोजेक्ट तेरा छलावा (Tera Chalava) को लेकर चर्चा में हैं। कविता FIR की चंद्रमुखी चौटाला के रूप में फेमस रही हैं। उनकी इसी पॉपुलैरिटी देखकर ही उन्हें बिग बॉस जैसे शो में जाने का मौका मिला था, लेकिन अभिनेत्री को इस शो को लेकर हाल में हुए एक इंटरव्यू में एक ऐसी बात कह डाली जिसने सनसनी मचा दी है। इस इंटरव्यू में कविता ने जिंदगी से जुड़े कई पन्नों को दर्शकों के सामने खोलकर रख दिया है।

बिग बॉस जैसे शो के बारे में सोचकर आती है उल्टी

कविता के ताजा-तरीन इंटरव्यू ने सनसनी मचा दी है। कविता (Kavita Kaushik) अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें बिग बॉस जैसे रियलिटी शो का हिस्सा बनने पर बेहद पछतावा है। वह रियलिटी शो बिग बॉस 14 की कंटेस्टेंट रही हैं। कविता ने यह तक कहा है कि, “बिग बॉस (Big Boss 14) जैसे शो के बारे में सोचकर भी उन्हें उल्टी आती है।

कविता ने ‘बिग बॉस 14’ में दमदार एंट्री ली थी लेकिन एजाज खान के साथ लड़ाई के कुछ दिनों बाद ही कविता शो से बाहर हो गई थीं, हालांकि, एक्ट्रेस की जल्द ही शो में वापसी भी हुई, लेकिन इस बार रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) और अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) के साथ एक बहस के बाद उन्होंने शो से वॉकआउट ही कर लिया।

दरअसल, बिग बॉस कंटेस्टेंट्स बीच में शो नहीं छोड़ सकते। अगर कोई ऐसा करता है तो उसे 2 करोड़ का फाइन भरना पड़ता है, लेकिन कविता ने जुर्माना भरने वाली बात पर चुप्पी साध ली थी। शायद कविता को शो वॉकआउट करने पर जुर्माना देना पड़ा होगा, इसलिए उन्हें शो से जुड़ने का पछतावा बहुत ज्यादा है।

बिग बॉस-14 बेहद बुरा अनुभव रहा- कविता

एक्ट्रेस ने खुद कहा, ‘सच में मेरे लिए बिग बॉस (Bigg Boss 14) बेहद बुरा अनुभव था। जिसके बारे में सोचकर मैं अभी भी बीमारी जैसा महसूस करती हूं। मुझे उल्टी होने जैसा लगता है। उन्होंने कहा था कि मैं बड़े दिल की इंसान हूं, मैं लोगों को काफी मजबूत लगती हूं, बोल्ड लगती हूं मैं साधारण इंसान हूं। मुझे डर लगता है। मेरी भी कुछ कमजोरियां हैं जो लोग नहीं जानते। शो में सभी कंटेस्टेंट मैनुपिलेटेड लोग थे, वहां टिकने बहुत जोड़-तोड़ करनी पड़ती है. लोग फेक होते हैं। मैं बहुत रीयल हूं।

कविता ने यह भी बताया कि, “जब FIR उनका शो काफी हिट हो रहा था तो उन्हें इसके लिए काफी अवॉर्ड भी मिले। शो हिट हो रहा था लेकिन उस समय मैं काफी डिप्रेस्ड इंसान थी क्योंकि मेरे पिता को कैंसर हो गया था। उसी समय मैं एक बेहद बुरे रिलेशनशिप में थी। मैं कई अवॉर्ड शो में नहीं जा पाई जिससे लोग नाराज हो जाते थे। उस समय मेरा करियर पीक पर था लेकिन घर के हालात बदतर थे. आज भी लोग मेरे नये काम के बारे में बात नहीं करते लेकिन वह FIR की चंद्रमुखी वाले रोल के बारे में ही पूछते हैं लोग. ये बात भी मुझे परेशान करती है।

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

spot_img

Recent Comments

Ankita Yadav on Kavya Rang : गजल