Viral Video : आए दिन सोशल मीडिया (Social Media) पर कोई न कोई वीडियो वायरल (Video Viral) होता रहता है। जिनमें से कई वीडियो काफी मजेदार होते है तो कई काफी चौंकाने वाले। लेकिन इन दिनो सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब चर्चा में है, जिसे दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने शेयर किया है। साथ ही वीडियो को शेयर कर बड़ी मजेदार बात लिखी है। जिसे देख आप दिल्ली पुलिस की तारीफ भी करेंगे और आपकी हंसी भी छूट जाएगी। दरअसल, यह वीडियो एशिया कप फाइनल (Asia Cup 2022) के दौरान पाकिस्तान की ओर से कैच छोड़ने का है, जो खूब वायरल हो रहा है। दिल्ली पुलिस ने पाकिस्तान के दो खिलाड़ियों द्वारा छोड़े गए कैच का ये वीडियो शेयर करके लोगों को रोड सेफ्टी के लिए अनोखा संदेश दिया है। तो चलिए जानते है कि दिल्ली पुलिस ने इस वीडियो के जरिए क्या संदेश दिया, जो काफी चर्चा में है…
जानिए क्या है Video में खास
दिल्ली पुलिस अक्सर कई मजेदार वीडियो शेयर करती रहती और साथ ही सड़क दुर्घटना से बचने के लिए लोगों को जागरुक करती है। उन्होंने इस बार भी क्रिएटीविटी का यूज करते हुए पाकिस्तान और श्रीलंका (Pakistan vs Sri Lanka) के एशिया कप (Asia Cup) के फाइनल मुकाबले का एक क्लिप शेयर किया है।
Video शेयर कर लिखी ये बात
बता दें कि पारी की आखिरी गेंद पर श्रीलंकाई बल्लेबाज ने बाउंड्री पर जोरदार शॉट लगाया था और गेंद को पकड़ने के प्रयास में दो पाकिस्तानी फिल्डर आपस में टकरा गए, जिसके बाद बल्लेबाज को 6 रन मिल गए। यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘ऐ भाई, जरा देखकर चलो,’ खिलाड़ियों के समन्वय और सतर्कता की कमी को दर्शाने वाले इस वीडियो का इस्तेमाल दिल्ली पुलिस ने इस बात पर प्रकाश डालने के लिए किया कि सड़क पर चलते समय सतर्क क्यों रहना चाहिए।
ऐ भाई, जरा देख के चलो’
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के ट्वीट का वीडियो जब आप प्ले करेंगे तो बैकग्राउंड में ‘ऐ भाई, जरा देख के चलो’ यह गाना बजने लगेगा, जो राज कपूर की फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ का था जो 1970 में रिलीज हुई थी।
बता दें कि, श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रन से हराकर कल एशिया कप जीत लिया। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 170/6 का स्कोर बनाया, जबकि पाकिस्तान की टीम 20 ओवरों में केवल 147 रन ही बना सकी। श्रीलंकाई पारी के आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर कैच छूटने का मौका आया, क्योंकि पाकिस्तान के शादाब खान और आसिफ अली डीप मिडविकेट पर टकरा. भानुका राजपक्षे ने मोहम्मद हसनैन की गेंद पर छक्का लगाने की कोशिश की।