गोपालगंज। अक्सर सांप-कोबरा के काटने की घटनाएं सुनने वो देखते को मिलती रहती है, लेकिन क्या आपने कभी ऐसा सुना है कि किसी को कोबरे ने डंस लिया हो और कोबरे की ही मौत हो जाए। जी हां यह सुनकर चौक गए न आप, कि ऐसा कैसे? लेकिन बिहार के गोपालगंज से एक ऐसी ही घटना सामने आई है, जहां चार के बच्चे को कोबरा ने डंस लिया और बच्चा स्वस्थ है, लेकिन कोबरे की मौत हो गई। इस घटना के बाद से गांव के लोग भी हैरत में पड़ गए हैं।
दरअसल, बिहार के बरौली थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव में एक चार साल के बच्चे को गत बुधवार को कोबरा ने डंस लिया। इसके थोड़े ही देर बाद सांप मर गया लेकिन बच्चे को कुछ नहीं हुआ। यह घटना 30 से 35 सेकेंड के अंदर हुई है। सांप के मरने के बाद गांव में कई तरह की चर्चाएं हो रही है।
खेत की तरफ से आया था कोबरा सांप
मिली जानकारी के अनुसार, माधोपुर गांव निवासी रोहित कुमार का चार साल का पुत्र अनुज कुमार अपने मामा के घर कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा खजुरी टोला आया था। बुधवार की शाम दरवाजे के सामने वह अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। खेलने के दौरान खेत की तरफ से कोबरा (सांप) तेजी से आया और बच्चे के पैर में डंस लिया। सांप के काटने के बाद अन्य बच्चे भाग गए।
यह भी पढ़े- जानिए कौन हैं द्रौपदी मुर्मू, भाजपा ने इन्हें ही क्यों चुना राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार?
कोबरा को भी अस्पताल लेकर गए लोग
इस दौरान लोगों की नजर कोबरा और बच्चे पर पड़ी. लाठी-डंडा लेकर लोग सांप को मारने के लिए दौड़े तब तक कोबरा ने खुद दम तोड़ दिया। परिजन बच्चे को लेकर सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचे। यहां डॉक्टर ने इलाज शुरू किया। परिजनों के अनुसार बच्चा स्वस्थ है। बच्चे के परिजन रतिकांत प्रसाद ने बताया कि मरे हुए कोबरा को डब्बा में रखकर सदर अस्पताल में लेकर वे पहुंचे, ताकि सांप की पहचान हो सके। अस्पताल में पांच फुट लंबे सांप को देखकर हर कोई दंग था।