WhatsApp Down : WhatsApp का सर्वर 25 अक्टूबर को अचानक से डाउन हो गया। जिससे देश में इस सर्विस का इस्तेमाल करने वाले करोड़ों यूजर्स परेशान हो गए। WhatsApp का सर्वर करीबन दोपहर 12:45 से डाउन हुआ, जिसके कारण यूजर्स न ही मैसेज रिसीव कर पा रहे थे, ना ही सेंड कर पा रहे थे। पहले लोगों ने सोचा की शायद मोबाइल डाटा में कोई दिक्कत आई होगी, पर जल्दी ही ट्वीटर पर #WhatsAppDown ट्रेंड करने लगा, तब लोगों को असली दिक्कत समझ आई।
WhatsApp Down : करोड़ों यूजर्स रहें परेशान
WhatsApp डाउन होने की वजह से देश में इस सर्विस का इस्तेमाल करने वाले करोड़ों यूजर्स परेशान हो गए। यूजर्स Twitter पर अपने गुस्से को मीम्स (Memes) के जरिए शेयर करने लगे, तो कुछ यूजर्स फनी मीम्स कर मजे भी लेने लगे।
Meta ने दिया ये बयान
WhatsApp सर्वर डाउन होने पर Meta ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हम इस समस्या को जल्द से जल्द ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं, इसपर फिलहाल काम किया जा रहा है। करीब 2 घंटे के बाद WhatsApp ने इस टेकनिकल इशु को सॉल्व किया तो लोगों के जान में जान आई। ऐसा क्यों हुआ अभी तक इसका कारण मेटा ने नहीं बताया है।
पहले भी आ चुकी है ऐसी दिक्कत
फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप प्लेटफॉर्म पिछले साल 4 अक्टूबर 2021 को भी तकरीबन 6 घंटे तक पूरी दुनिया में टेकनिकल दिक्कत के कारण बंद हो गया था, जिसके चलते करोड़ों यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा था। पिछले महीने इंस्टाग्राम पर भी ऐसी ही दिक्कत आई थी जिसे कंपनी ने घंटों बाद सॉल्व किया था।