वाराणसी। शाइन सिटी वर्ल्ड के नाम पर करोड़ों की ठगी कर फरार Rashid Naseem के खिलाफ गैंगेस्टर की कार्रवाई के बाद अब वाराणसी पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मामले में विवेचक जैतपुरा इंस्पेक्टर मथुरा राय की टीम ने प्रयागराज स्थित राशिद नसीम के मकान पर धारा 82 की नोटिस चस्पा कर मुनादी करवाई है। यदि रशीद नसीम तय समय सीमा के अंदर कोर्ट में पेश नहीं होते हैं तो उनकी संपत्ति कुर्क की जायेगी। वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने उनकी कुल 18 करोड़ की संपत्ति कुर्क करने के कार्रवाई शुरू की है।
इस सम्बन्ध में विवेचक इंस्पेक्टर मथुरा राय ने बताया कि थाने के सेकेण्ड ऑफिसर सब इंस्पेक्टर अमित त्रिपाठी ने पुलिस टीम के साथ शाइन सिटी वर्ल्ड के सीएमडी राशिद नसीम के निवास स्थान बी 1706/14, करैली कालोनी, जीटीबी नगर, प्रयागराज पहुंचकर नोटिस चस्पा की है और मुनादी भी करवाई है कि यह व्यक्ति यदि किसी को दिखे तो वह तत्काल नजदीकी थाने में अवगत कराये।
इसके अलावा उन्होंने बताया कि पुलिस ने रेलवे स्टेशन, बस अड्डों और कचहरी परिसर में भी नोटिस चस्पा कर मुनादी करवाई है ताकि यदि राशिद नसीम कोर्ट परिसर में दिखाई देता है या कहीं जाने की फिराक में बस अड्डे या रेलवे स्टेशन पर दिखाई दे तो उसे गिरफ्तार किया जा सके। बता दें की राशिद नसीम इस समय दुबई में है और UAE सरकार से उसके प्रत्यार्पण को लेकर कार्रवाई चल रही है।