वाराणसी के भेलूपुर क्षेत्र के सोनारपुरा चौराहे पर स्थित एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के एटीएम मशीन (ATM) की कैश सिस्टम में खराबी आने के कारण शनिवार की देर रात ज्यादा कैश निकलने का मामला सामने आया है। बता दें कि, कैश सिस्टम में गड़बड़ी होने के कारण चार लाख पंद्रह हजार पांच सौ रुपये एटीएम से निकल गए।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह एटीएम मशीन की मरम्मत करने एचडीएफसी बैंक इंजीनियर समरनाथ यादव ने कर्मचारियों के साथ पहुंचे। मशीन की खराबी ठीक होने में एक घण्टे से अधिक समय लग गया। मशीन को बनाने के बाद सभी कर्मचारियों ने अपने कार्ड से पैसा निकालकर एटीएम मशीन की जांच की, इसके बाद एटीएम मशीन सही हो गया।
एटीएम मशीन की मरम्मत करने पहुंचे समरनाथ यादव ने बताया कि एटीएम मशीन के कैश सिस्टम में गड़बड़ी होने के कारण चार लाख पंद्रह हजार पांच सौ रुपये निकल गए। जो पैसे बैंक के पासवर्ड सिस्टम के माध्यम से रिकवर किया जाएगा।