मिर्जापुर/वाराणसी। बारिश शुरू होते ही वाटरफॉल पर सैलानियों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इसी के चलते रविवार को लखनिया दरी में रविवार को दोस्तों संग पिकनिक मनाने गए वाराणसी के तीन युवक वाटर फॉल में नहाने के दौरान डूब गए। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष अहरौरा ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से तीनों डूबे युवकों के शव को बाहर निकाला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, वाराणसी का संदीप खरवार पुत्र जितेन्द्र खरवार उम्र करीब-26 वर्ष निवासी सूसवाही थाना चितईपुर, मारुति नगर, लंका निवासी प्रिंस पुत्र प्रमोद सिंह उम्र करीब-23 वर्ष और रिशु निवासी लंका लखनियादरी पिकनिक मनाने पहुंचे थे। इस दौरान तीनों युवक पानी के जलप्रपात के गहराई में उतर गए और डूब गए।
वहीं युवकों को देख मौके पर मौजूद लोगों ने उनको बचाने के लिए मदद की गुहार लगाई, लेकिन बचाया नहीं जा सका। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवकों की खोजबीन शुरू की और गोताखोरों की मदद से तीनों युवकों के शव को बाहर निकलवाया। तीनों युवकों के घर वालों को घटना की सूचना दे दी गई है।