Saturday, September 21, 2024
spot_img
spot_img
HomeTop NewsCovid Test App : लांच होने वाला है ये कमाल का मोबाइल...

Covid Test App : लांच होने वाला है ये कमाल का मोबाइल APP, जो ‘आवाज’ सुनकर बताएंगा कोरोना’ है या नहीं…

spot_img
spot_img
spot_img

अब तक कोरोना (Covid) जैसी घातक बीमारी से निपटने के लिए कई वैक्सीन (Vaccine) बन चुकी हैं, साथ ही कोरोना टेस्टिंग के लिए आरटी-पीसीआर (RT PCR))टेस्ट व कई ऑप्शन भी मौजूद हैं। लेकिन अब आपको कोरोना है या नहीं इसकी जानकारी के लिए टेस्ट आवश्यकता नहीं पडे़गी, क्योंकि हाल ही में वैज्ञानिकों ने एक ऐसा नया मोबाइल ऐप (Mobile App) लॅाच किया है जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से लोगों की आवाज का सुनकर यह पता लगा सकता है कि किसी व्यक्ति को COVID-19 संक्रमण है या नहीं, ऐसा दावा किया जा रहा है।

आवाज सुनकर बताएंगा संक्रमण के बारे में

बता दें कि, नीदरलैंड के Maastricht University के Institute of Data Science ने इसे बनाया है शोधकर्ताओं का दावा है कि ये ऐप लोगों की आवाज सुनकर बताएगा कि उन्हें कोरोना हुआ या नहीं, ऐप बनाने वाली टीम से जुड़े रिसर्चर वफा अलजबवी का कहना है कि इस App के रिजल्ट बहुत उम्मीद देने वाले हैं इस टेस्ट को करने में सिर्फ 1 मिनट का समय लगेगा।

रिसर्च टीम का कहना है कि, यह एप कम आय वाले देशों जहां आरटी-पीसीआर टेस्ट महंगे हैं, वहां उपयोगी हो सकता है, वैज्ञानिकों का दावा है कि एआई मॉडल में 89 प्रतिशत तक सटीकता है।

वहीं मीडिया रिपोर्टों की मानें तो App की टेस्टिंग कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से लिए गए 4,352 नमूनों के आधार पर की गई है, रिसर्च में सामने आया कि कोरोना से पीड़ित मरीज की आवाज थोड़ी बदल जाती है आवाज में आए इसी बदलाव को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) की मदद से कोरोना टेस्ट में इस्तेमाल किया जाएगा ऐसा कहा जा रहा है।

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

spot_img

Recent Comments

Ankita Yadav on Kavya Rang : गजल