वाराणसी के श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के गेट नंबर-1 के पास बांसफाटक पर गुरुवार की सुबह एक जर्जर मकान का छज्जा सड़क पर गिर गया। हालंकि जर्जर मकान के छज्जे के नीचे कोई श्रद्धालु नहीं मौजूद था, जिससे बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया।
वहीं स्थानीय निवासी अंकित शर्मा का कहना है कि जिस जर्जर मकान का छज्जा सड़क पर गिरा है, उसमें एक बुजुर्ग उनकी पत्नी और उनकी बेटी रहती थी। बताया कि मकान का एक हिस्सा लगभग एक हफ्ते पहले भी रात में बारिश के बाद गिरा गया था। उस वक्त सभी को घर से बाहर निकाल लिया गया था।
बताया कि मकान मालिक काफी पानी गिराते थें। जर्जर होने के कारण उससे भी मकान पर असर पड़ा था। प्रशासन ने मकान के आस पास बैरिकेडिंग लगवा कर रास्ता बंद कर दिया है और मकान के नीचे की दुकानों को बंद करवा दिया गया है। स्थानीय लोगों ने कहा कि हफ्ते भर पहले जब मकान गिरा था तब ही नगर निगम को सतर्कता बरतनी चाहिये थी।