Monday, September 9, 2024
spot_img
spot_img
HomeTop NewsBJP नेता सुवेंदु अधिकारी का चौंकाने वाला दावा, बोले- दिसंबर में गिर...

BJP नेता सुवेंदु अधिकारी का चौंकाने वाला दावा, बोले- दिसंबर में गिर जाएगी ममता सरकार

spot_img
spot_img
spot_img

भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने मंगलवार को एक चौंकाने वाला दावा किया है। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस की सरकार दिसंबर तक गिर जाएगी और राज्य में विधानसभा चुनाव, 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के साथ होंगे। उन्होंने दावा करते हुए आगे कहा कि कुछ महीने रुकिए, इस साल दिसंबर तक पश्चिम बंगाल में टीएमसी सत्ता में नहीं होगी। विधानसभा चुनाव और संसदीय चुनाव 2024 में एक साथ होंगे।

झारखंड, राजस्थान और बंगाल में महाराष्ट्र जैसे हालात होंगे

बता दें कि, पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले में पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी के सुवेंदु अधिकार टीएमसी पर बेहद आक्रामक हैं। हाल ही में उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से मिलकर, टीएमसी के 100 नेताओं की लिस्ट सौंपी थी। जिसमें उन्होंने उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। वह बार-बार दावा कर रहे हैं कि झारखंड, राजस्थान और पश्चिम बंगाल में महाराष्ट्र जैसे हालात होंगे।

ममता और मोदी की मुलाकात भी रही चर्चा में

इस बीच नीति आयोग की बैठक के लिए दिल्ली में आई ममता बनर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अलग से हुई मुलाकात भी चर्चा में रही थी। भाजपा के ही नेता दिलीप घोष ने यह बयान दिया था कि ममता के छलावे में केंद्र को नहीं आना चाहिए। असल में पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी का मामला सुर्खियों में आने के बाद से ममता बनर्जी बैकफुट पर हैं। और वह अब ईडी की कार्रवाई में मिले नकदी के बाद अपनी सरकार की छवि को हुए नुकसान की भरपाई की कोशिश कर रही है। इसीलिए उन्होंने न केवल राज्य में मंत्रिमंडल में बदलाव किए बल्कि पार्टी में भी कई अहम बदलाव किए। वहीं भाजपा को ममता के खिलाफ भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाने का मौका मिल गया है।

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

spot_img

Recent Comments

Ankita Yadav on Kavya Rang : गजल