Tuesday, June 24, 2025
spot_img
spot_img
HomeTop NewsIndian Railways Platform Ticket Price : रेलवे ने घटाई प्लेटफॉर्म टिकट की...

Indian Railways Platform Ticket Price : रेलवे ने घटाई प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत, जानें नया रेट

spot_img
spot_img
spot_img

Indian Railways Platform Ticket Price : दिवाली और छठ जैसे प्रमुख त्योहारों के खत्म होने के बाद भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने लोगों को बड़ी राहत देते हुए प्लेटफॅार्म टिकट की कीमतों को घटा दिया है। उत्तर रेलवे के अनुसार प्लेटफॉर्म की बढ़ी हुई टिकट की दरों को वापस ले लिया गया है। बता दें कि त्योहारों के समय स्टेशनों पर उमड़ने वाली भीड़ पर लगाम लगाने के लिए प्लेटफॉर्म टिकट के दाम को बढ़ाकर 50 रुपए किए थे। जिसे अब वापस लेकर फिर से 10 रुपये कर दिया गया है।

इन जगहों पर घटाए गए प्लेटफॉर्म टिकट के दाम

बता दें कि रेवले के इस निर्णय के बाद लखनऊ, वाराणसी, बाराबंकी, अयोध्या कैंट, अयोध्या जंक्शन, अकबरपुर, शाहगंज, जौनपुर, सुल्तानपुर जंक्शन, रायबरेली, जंघई, भदोही, प्रतापगढ़ और उन्नाव जंक्शन पर टिकट के दाम कम हो हैं।

उत्तर रेलवे की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (DCM) रेखा शर्मा का कहना कि “कुल 14 रेलवे स्टेशनों में प्लेटफॉर्म टिकट की दरें घटाकर 10 रुपये कर दी गई हैं। दिवाली और छठ पूजा के कारण कीमतें को बढ़ाकर 50 रुपये किया गया था, जिसे अब कम कर दिया गया है।

यहां भी बढ़ाया गया था प्लेटफॉर्म टिकट का दाम

त्योहारों के दौरान स्टेशन पर यात्रियों की अनावश्यक भीड़ को कम करने के लिए दक्षिण रेलवे (Southern Railways) ने भी तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के कई स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत बढ़ाई गई थी। दक्षिण रेलवे ने चेन्नई और उपनगरों के आठ प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमतों में बढ़ोतरी की थी। 1 अक्टूबर को टिकट की कीमत 10 रुपये से बढ़ाकर 20 रुपये कर दी गई थी और यह 31 जनवरी, 2023 तक प्रभावी रहेगी।

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

spot_img

Recent Comments

Ankita Yadav on Kavya Rang : गजल