वाराणसी। भदोही जनपद के औराई में रविवार की रात पूजा पंडाल में हुई आगजनी में 5 की मौत के बाद वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस अलर्ट मोड में है। सोमवार को पुलिस कमिश्नर A Satish Ganesh ने चीफ फायर ऑफिसर के साथ शहर के उन पूजा पंडालों का निरीक्षण किया जहां अत्यधिक श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। इस दौरान उन्होंने सभी को आग से बचने के इंतजाम करने को कहे और जहां पहले से इंतजाम हैं उसे और पुख्ता करने को कहा।
A Satish Ganesh सबसे पहले हथुआ मार्केट स्थित प्रीमियर ब्वायज क्लब के पंडाल में सीएफओ के साथ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने आग की सूचना पर मॉक ड्रिल भी कराई। साथ ही उन्होंने फायर सेफ्टी ऑडिट भी कराई। मॉक ड्रिल के दौरान उन्होंने रिस्पॉन्स टीम को रिस्पॉन्स टाइममें में सुधार करने का निर्देश दिया।
उन्होंने सीएफओ के साथ शहर के सभी पंडालों का जायजा लिया और पूजा समितियों को पुख्ता उपाय के आदेश दिए हैं साथ ही फायर ऑफिसर्स को भी ब्रीफ किया है ताकि किसी भी प्रकार की समस्या से तुरंत निपटा जा सके।
उधर भदोही जनपद में कल हुआ पूजा पंडाल आगजनी मामले में पुलिस ने दुर्गापूजा आयोजन समिति के अध्यक्ष व सदस्यगण नाम पता अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 235/2022 धारा-304ए, 337 338 326 आईपीसी व 135 विद्युत अधिनियम व 188 सीआरपीसी का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। घटना की जांच हेतु गठित एसआईटी टीम की जांच में प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण हाइलोजन के गर्म होकर आग पकड़ने से पाया गया है।