Sunday, December 15, 2024
spot_img
spot_img
HomeTop Newsजन्मदिन पर बोले PM Modi, मां के पास नहीं जा पाया, लेकिन...

जन्मदिन पर बोले PM Modi, मां के पास नहीं जा पाया, लेकिन देश की लाखों माताओं का मिला आशीर्वाद

spot_img
spot_img
spot_img

PM MODI BIRTHDAY : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज 72वां जन्मदिन (Birthday) मना रहे हैं। इस अवसर पर कराहल कस्बे के मॅाडल स्कूल मैदान में महिला स्वयं सहायता समूह के सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘जन्मदिन पर आमतौर पर मेरा प्रयास रहता कि मैं अपनी मां के पास जाऊं। उनका चरण छू कर आशीर्वाद लूं। आज मां के पास नहीं जा सका, लेकिन देश की लाखों माताओं का आशीर्वाद मिला।

लाखों माताओं ने दिया आशीर्वाद

पीएम मोदी ने कहा कि मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के आदिवासी अंचल की, अन्य समाज की, गांव-गांव में मेहनत करने वाली लाखों माताएं आज मुझे यहां आशीर्वाद दे रही हैं। ये दृष्य आज मेरी मां जब देखेगी तो जरूर संतोष होगा कि भले बेटा आज यहां नहीं गया, लेकिन लाखों माताओं ने आशीर्वाद दिया है। मेरी मां को आज ज्यादा प्रसन्नता होगी।

75 साल बाद चीता फिर से लौट आया है

इस दौरान पीएम ने नामाबिया (Namibia)) से आए 8 चीतों (Cheetah) का जिक्र करते हुए कहा, ‘मुझे आज इस बात की भी खुशी है कि भारत की धरती पर अब 75 साल बाद चीता फिर से लौट आया है। उन्होंने कहा कि कुनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में चीतों को छोड़ने का मुझे सौभाग्य मिला। आज इस मंच से पूरे विश्व को संदेश देना चाहता हूं कि आज जब करीब-करीब 75 वर्ष बाद आठ चीतें हमारे देश की धरती पर लौट आए हैं. अफ्रीका से हमारे मेहमान आए हैं, इन मेहमानों के सम्मान में हम सभी इनका स्वागत करें।

नारी शक्ति का लहरा रहा परचम

प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछली शताब्दी के भारत और इस शताब्दी के ‘नए भारत’ में एक बहुत बड़ा अंतर हमारी नारी शक्ति के प्रतिनिधित्व के रूप में आया है। उन्होंने कहा कि आज के नए भारत में पंचायत भवन से लेकर राष्ट्रपति भवन तक नारी शक्ति का परचम लहरा रहा है।

भारत को नई ऊर्जा मिलने वाली है

पीएम मोदी आगे बोले, ‘आज मध्यप्रदेश में स्वयं सहायता समूह द्वारा राज्य में 10 लाख पौधों का रोपण भी किया जा रहा है। पर्यावरण की रक्षा के लिए आप सभी का यह संगठित प्रयास, भारत के पर्यावरण के प्रति प्रेम, पौधे में भी परमात्मा देखने वाला मेरा देश आपके प्रयासों से भारत को एक नई ऊर्जा मिलने वाली है.’

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

spot_img

Recent Comments

Ankita Yadav on Kavya Rang : गजल