Sunday, December 15, 2024
spot_img
spot_img
HomeTop NewsPM मोदी को जन्मदिन के पहले गुजरात से मिला ये बड़ा तोहफा

PM मोदी को जन्मदिन के पहले गुजरात से मिला ये बड़ा तोहफा

spot_img
spot_img
spot_img

17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) का जन्मदिन है। इससे पहले पीएम मोदी को गुजरात (Gujrat) से एक बड़ा तोहफा दिया गया है। अहमदाबाद के एलजी मेडिकल कॉलेज (LG Medical College) का नाम बदल कर नरेंद्र मोदी मेडिकल कॉलेज रखने का फैसला लिया गया है। मेडिकल कॉलेज का नाम बदलने को लेकर प्रस्ताव गुरुवार को स्थाई समिति की बैठक में रखा गया। मीटिंग में मेडिकल कॉलेज का नाम बदलने पर चर्चा हुई और इस प्रस्ताव को पास कर दिया गया। म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन स्टैंडिंग कमिटी के चेयरमैन हितेश बरोत (Hitesh Barot) ने इस बात की जानकारी दी है।

बता दें कि, यह मेडिकल कॉलेज मेडिकल एजुकेशन ट्रस्ट की ओर से चलाया जाता है। यह कॉलेज मणिनगर इलाके में पड़ता है। पीएम नरेंद्र मोदी जब मुख्यमंत्री थे तब यह क्षेत्र उनकी विधानसभा सीट थी। वे यहां से तीन बार विधायक रहे। ऐसा दूसरी बार हो रहा है जब किसी संस्थान या स्थान का नाम पीएम नरेंद्र मोदी के नाम पर रखा जा रहा है। इससे पहले अहमदाबाद स्टेडियम का नाम नरेंद्र मोदी स्टेडियम किया गया था।

PM Modi ने किया था इस कॅालेज का उद्घाटन

बता दें कि, इस मेडिकल कॉलेज की स्थापना 2009 में हुई थी। तब एमबीबीएस की कुल 150 सीटें थी। अब मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 200 और एमडी या एमएस की 170 सीटें हैं। मेडिकल कॉलेज की कार्यकारी कमिटी की बैठक में फैसला लिया गया कि कॉलेज का नाम बदलकर नरेंद्र मोदी मेडिकल कॉलेज किया जाए।

गुरुवार को यह पास प्रस्ताव स्थाई समिति में रखा गया, जहां से इस पर आखिरी मुहर लगा दी गई। यह मेडिकल कॉलेज एएमसी मेडिकल एजुकेशन ट्रस्ट संचालित करता है। यह मेडिकल कॉलेज एलजी मेडिकल परिसर मणिनगर में है।

म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन स्टैंडिंग कमिटी के चेयरमैन हितेश बरोत ने बताया कि मेडिकल कॉलेज का नाम नरेंद्रभाई के नाम पर रखने की सभी लोगों की राय थी. उन्होंने कहा कि गुजरात में मेडिकल शिक्षा को मजबूत करने के लिए कॉलेजों का निर्माण करना पीएम मोदी का नजरिया था।

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

spot_img

Recent Comments

Ankita Yadav on Kavya Rang : गजल