वाराणसी। जैतपुरा थानांतर्गत औसनगंज में मंगलवार की दोपहर टप्पेबाजों ने ज्वेलर्स के साथ टप्पेबाजी कर एक लाख से अधिक के जेवर पर हाथ साफ कर दिया। फिलहाल घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर जांच शुरू कर दी है। टप्पेबाज दो की संख्या में स्कूटी से आए थे।

इस संबंध में औसनगंज स्थित कोहिनूर ज्वेलर के मालिक निरजानंद ने बताया कि दोपहर करीब 1 बजे एक व्यक्ति दुकान पर आयए और कहने लगा कि बाबा जैन मुनि को आभूषण देना है। ऐसा सामान दीजिये जिसे किसी ने छुआ न हो। उन्होंने बताया कि उसने कहा कि जो नया माल आए है उसमें से दिखाइए। उसके बाद उसने 43 ग्राम सोने की करीब डेढ़ लाख रुपये मूल्य का नथिया और मांगटीका पसंद किया।

इस दौरान उसने कहा कि आप 3 हजार रुपया एडवांस रखिये और जब बाबा जी आएंगे तो उनका पैर छूकर ये दे दीजिएगा और मेरे नाम से बिल फाड़ दीजिएगा। उसके बाद वह वहां से चला गया और बोला कि दरवाजे पर खड़े हो जाओ बाबा जी आ रहे हैं। हम दरवाजे पर आ गए लेकिन कुछ देर में कोई नहीं आया तो आकर हमने समान चेक किया तो 43 ग्राम का सामान गायब था। हमने सीसीटीवी चेक किया तो वह आदमी नज़र बचा कर वह समान उठाते दिखर हा है, जिसपर हमने पुलिस को सूचना दी।

फिलहाल मौके पर पहुंचे जैतपुरा थानाप्रभारी ने सीसीटीवी फुटेज के द्वारा टप्पेबाजों की खोजबीन शुरू कर दी है।