Tuesday, September 17, 2024
spot_img
spot_img
HomeTop NewsMagician OP Sharma : दुनिया को अपने जादू से अचंभित करने वाला...

Magician OP Sharma : दुनिया को अपने जादू से अचंभित करने वाला सितारा रंगमंच से हुआ गायब

spot_img
spot_img
spot_img

OP Sharma Death : पलक झपकते ही अपनी जादू से जानवर को इंसान बन देने वाले जादुई दुनिया के बादशाह जादूगर ओपी शर्मा रविवार को रंगमंच को अलविदा कह गए। ओपी शर्मा का जादूई शो देखने के लिए पहले से ही बुकिंग फुल हो जाया करती थी, दर्शकों की तालियों की गड़गड़हाट से पूरा ऑडिटोरियम गूंज उठता था। अब वो जादुई सितारा सबको छोड़कर रंगमंच को सूना कर चला गया, 76 साल की उम्र में ओपी शर्मा का निधन हो गया।

अबतक 34 हजार जादुई शो कर चुके थे

कानपुर के बर्र दो में रहने वाले ओपी शर्मा गुर्दे की बीमारी से पीड़ित थे। पिछले 1 सप्ताह से कल्याणपुर क्षेत्र में स्थित नर्सिंग होम में उनका इलाज चल रहा था। वो मूल रुप से बलिया के रहने वाले थे। वह समाजवादी पार्टी से गोविंद नगर विधानसभा से चुनाव भी लड़ चुके थे, बता दें, ओपी शर्मा का जादू देश-दुनिया तक फैला हुआ था। अब तक वो 34 हजार जुदाई शो कर चुके थे।

अपने जादू से लोगों को कर देते थे हैरान

कभी डायनासोर को खूंखार चिंपेंजी, तो चिंपेंजी को लड़की बना कर वो अपने जादू से लोगों को हैरान कर देते थे, जादूगर ओपी शर्मा हमेशा से बड़े से बड़े जादू करने के लिए जाने जाते थे। उनके शो के दैरान पूरा ऑडिटोरियम दर्शकों से खचाखच भरा रहता था।

150 सदस्यों की टीम करती थी काम

बता दें कि उनके साथ जादू शो के लिए 150 लोगों की टीम हमेशा उनके साथ चलने के लिए तैयार रहती थी। आगरा में भी जादूगर ओपी शर्मा अपनी पूरी टीम के साथ आए थे, वो काफी दिनों तक आगरा में रुके थे।

जादू से लोगों को किया करते थे जागरूक

आगरा के समाजसेवी मोहम्मद इमरान इंडियन ने बताया कि कि जादूगर ओपी शर्मा के निधन की खबर से बहुत आहत हूं। जादूगर ओपी शर्मा जादू की दुनिया का बड़ा नाम था। जब भी वह आगरा में अपने शो करने आते थे, हम अपने परिवार के साथ 2-3 बार देखने जाते थे। ओपी शर्मा के जादू से लोगों को सीख मिलती थी। वह अपने जादू से लोगों को जागरूक भी करते थे। साथ ही जादू के माध्यम से सामाजिक कुरीतियां, टोने टोटके से लोगों को दूर रहने की सलाह देते थे।

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

spot_img

Recent Comments

Ankita Yadav on Kavya Rang : गजल