Thursday, February 6, 2025
spot_img
spot_img
HomeTop Newsये एयरपोर्ट आपको कराएगा Garden का एहसास, PM Modi 11 नवंबर को...

ये एयरपोर्ट आपको कराएगा Garden का एहसास, PM Modi 11 नवंबर को करेंगे देश को समर्पित

spot_img
spot_img
spot_img

Kempegowda International Airport : बेंगलुरु के कैंपेगोड़ा एयरपोर्ट (Kempegowda Airport Terminal-2) के नवनिर्मित टर्मिनल-2 का 11 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) उद्घाटन करेंगे। इस एयरपोर्ट को 5 हजार करोड़ की लागत से तैयार किया गया है, इसकी खूबसूरती आपका मन मोह लेगी। इसे देख आपको बिल्कुल ऐसा एहसास होगी कि मानो आप किसी राजा-महाराजा के महल या बगीचे में टहल रहे हैं। इसे बेंगलुरु के गार्डन सिटी के रुप में ही डिजाइन किया गया है।

पैसेंजर्स को कराएगा खुशनुमा एहसास

यह टर्मिनल यहां से फ्लाइट से ट्रैवल करने वाले यात्रियों के लिए बेहद लाभदायक होगा और इससे एयरपोर्ट की पैसेंजर्स को संभालने की कैपेसिटी के साथ ही चेक-इन और इमिग्रेशन के लिए काउंटर दोगुना हो जाएंगे। कैंपेगोड़ा एयरपोर्ट (Kempegowda Airport) की यात्रियों को संभालने की क्षमता फिलहाल सालाना आधार पर 2.5 करोड़ है, जो टर्मिनल-2 के जरिए बढ़कर करीब 5-6 करोड़ हो जाएगी।

108 फीट ऊंची कांस्य की प्रतिमा का अनावरण

इसके साथ ही बताया जा रहा है कि पीएम मोदी इसी दिन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा परिसर में लगाई जा रही बेंगलुरु के संस्थापक कैंपेगौड़ा की 108 फीट ऊंची कांस्य की प्रतिमा का भी अनावरण करेंगे।

गार्डेन में वॅाक करने जैसा होगा फील

बता दें कि इस नए टर्मिनल-2 में हैंगिंग गार्डन, हरी भरी घास और फूलों से सजी दीवारें यात्रियों को गार्डेन में टहलने जैसा फील कराएंगी। यहां करीब 10,000 वर्गमीटर से ज्यादा एरिया में हरी-भरी दीवारों, लटकते बगीचों और बाहरी गार्डेन से टहलते हुए यात्री बाहर निकलेंगे। इन बागीचों को स्वदेशी तकनीक का उपयोग करके भारत में बनाया गया है।

बेंगलुरु के इस एयरपोर्ट ने पहले से ही पूरे परिसर में अक्षय ऊर्जा (Renewable Energy) के 100 प्रतिशत उपयोग के साथ एक बेंचमार्क स्थापित किया है। इस नए बने टर्मिनल 2 की तस्वीरें भी शेयर की गई हैं, जो देखने में बेहद एट्रैक्टिव लग रही हैं। T2 को बेंगलुरु के गार्डन सिटी को इस तरह से डेकोरेट किया गया है, जिसे देखकर आपको लगेगा कि आप एयरपोर्ट नहीं बल्कि बगीचे में वॉक करने आए हैं।

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

spot_img

Recent Comments

Ankita Yadav on Kavya Rang : गजल