Sunday, December 15, 2024
spot_img
spot_img
HomeTop Newsगुलाम नबी ने बताया आखिर क्यों कांग्रेस पार्टी से हुए आजाद, कही...

गुलाम नबी ने बताया आखिर क्यों कांग्रेस पार्टी से हुए आजाद, कही ये बड़ी बात…

spot_img
spot_img
spot_img

जी-23 (G-23) के नेता आनंद शर्मा, पृथ्वीराज चव्हाण और भूपेंद्र हुड्डा ने मंगलवार को गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) से उनके घर पर मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने जी-23 के नेताओं को विस्तार से बताया कि उन्होंने बिना कुछ कहे पार्टी से क्यों इस्तीफा दिया। बता दें कि, आजाद ने पिछले शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी (Congress Party) से इस्तीफा दे दिया था। आजाद ने सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को पांच पन्नों का इस्तीफा भेजा था, जिसमें उन्होंने बहुत सारी बातों का जिक्र किया था।

जी-23 के नेताओं से मिले आजाद

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण (Prithviraj Chauhan) के मुताबिक, जी-23 के नेताओं ने दिल्ली में आजाद के घर पर उनसे मुलाकात की और इस दौरान उनसे पूछा कि उन्होंने उनसे (जी-23 के नेताओं) सलाह किए बिना इस्तीफा क्यों दे दिया और सोनिया गांधी द्वारा नए कांग्रेस अध्यक्ष के लिए आंतरिक चुनाव की घोषणा के बाद भी उन्होंने ऐसा क्यों किया।

आजाद जम्मू-कश्मीर में शुरु करेंगे पार्टी

चव्हाण ने कहा कि बातचीत के दौरान आजाद ने कहा कि कांग्रेस के एक वर्ग द्वारा उनके खिलाफ साजिश की जा रही थी. इसके कारण उनकी स्थिति अस्थिर हो गई थी। गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि वह जम्मू-कश्मीर में पार्टी शुरू करेंगे। वहीं, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने पार्टी चुनावों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष होना चाहिए।

सभी कांग्रेसियों को पीड़ा होगी-आनंद शर्मा

आजाद के इस्तीफे को लेकर आनंद शर्मा (Anand Sharma) ने आश्चर्य जताया था। उन्होंने कहा था, ‘यह एक गंभीर घटना है और इससे सभी कांग्रेसियों को पीड़ा होगी. मैं व्यक्तिगत रूप से स्तब्ध हूं। यह स्थिति पूरी तरह से टाली जा सकती थी। हमें उम्मीद थी कि गंभीर आत्मनिरीक्षण होगा लेकिन दुर्भाग्य से यह प्रक्रिया उलट गई.’ बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 17 अक्टूबर को चुनाव होंगे और 19 अक्टूबर को नतीजे आएंगे।

करीब 50 साल कांग्रेस में रहे आजाद

गौरतलब है कि आजाद ने शुक्रवार कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। वह करीब 50 साल तक पार्टी में रहे. सोनिया गांधी को लिखे पांच पन्नों के पत्र में उन्होंने राहुल गांधी की जमकर आलोचना की थी। उन्होंने राहुल गांधी पर बचकाना व्यवहार और अपरिपक्वता का आरोप लगाया और कांग्रेस की ऐसी स्थिति और चुनावी हार के लिए उन्हें दोषी ठहराया था।

बता दें कि, कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने के बाद जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने गत सोमवार को पहली बार मीडिया के सामने अपना बयान दिया था। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला तो वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री मोदी की जमकर तारीफ की थी। आजाद ने पीएम नरेंद्र मोदी का जिक्र करते हुए उनकी तारीफ में कहा, ‘जिन लोगों को राज्यसभा में पीएम मोदी की स्पीच में कुछ दिखता है वो सही नहीं हैं। अगर कोई इतना अनपढ़ और जाहिल है तो वो मोदी की स्पीच पढ़े। मोदी साहब ने शादी नहीं की, बच्चे नहीं हैं.. मैं तो उनको बड़ा क्रूर आदमी समझता था। लेकिन उन्होंने तो इंसानियत दिखाई है।’ उन्होंने कहा कि कम से कम मोदी और उनके गृह मंत्री फाइलें तो पढ़ते हैं।

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

spot_img

Recent Comments

Ankita Yadav on Kavya Rang : गजल