वाराणसी। कार्तिक महीने की शुक्ल पक्ष की एकादशी (Dev Uthani Ekadashi) पर सोमवार को काशी के गंगा घाटों पर स्नान-दान के लिए आस्थावानों की भारी भीड़ उमड़ रही। भोर से ही श्रद्धालु गंगा में आस्था के गोते लगाते रहे।

एकादशी के इस पावन अवसर पर काशी के सभी प्रमुख घाटों पर गंगा स्नान के लिए भोर से आस्थावानों का जनसैलाब उमड़ा रहा। स्नान के बाद लोग दानपुण्य कर श्री हरि की आराधना कर रहें। शहर के प्रमुख चौराहों, मोहल्लों में लगे गन्ने की अस्थाई दुकानों पर जमकर खरीददारी कर रहें।
बता दें कि कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को देवउठनी एकादशी मनाया जाता है। इसे देवोत्थान एकादशी, हरि प्रबोधनी एकादशी के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन जगत के पालनहार प्रभु श्री हरि भी चार मास की योग निद्रा से जाग गए, इसी के साथ ही सभी मांगलिक व शुभ कार्य शुरू हो जायेंगे। इस दिन स्नान-दान का विशेष महत्व होता है।
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने और अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter YouTube पर फॉलो व सब्सक्राइब करें