By-Election Result 2022 : देश के छह राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर 3 नवंबर को हुए उपचुनाव का परिणाम रविवार को घोषित किया गया। आए नतीजे में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार सीटों पर जीत का परचम लहराया है। तो वहीं आरजेडी और उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना और टीआरएस भी सीट जीतने में कामयाब रहीं। आइए एक नजर डालते है इस नतीजे पर…
बिहार में गोपालगंज सीट, महाराष्ट्र में मुंबई की अंधेरी ईस्ट, हरियाणा में आदमपुर, तेलंगाना के मुनूगोड़े, यूपी में गोला गोकर्णनाथ और ओडिशा की धामनगर सीट पर हुए विधानसभा उपचुनाव के लिए आज मतों की गणना हुई और परिणाम घोषित हो गए।
बिहार में कांटे का टक्कर
बिहार की दोनों विधानसभा सीट में से मोकामा पर राष्ट्रीय जनता दल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इसे अपने नाम किया तो वहीं गोपालगंज पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है। बिहार की मोकामा सीट पर राजद उम्मीदवार नीलम देवी ने बीजेपी की सोनम देवी को मात दी है, वहीं गोपालगंज से बीजेपी प्रत्याशी ने बाजी मारी है।
उत्तर प्रदेश में बीजेपी का शानदार प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बीजेपी के उम्मीदवार गोला गोकर्णनाथ सीट से चुनाव जीत गए हैं। हरियाणा की आदमपुर सीट से भाजपा उम्मीदवार भव्य बिश्नोई को जीत मिली है।
मुंबई की अंधेरी ईस्टी सीट
महाराष्ट्र की अंधेरी पूर्व सीट से उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना उम्मीदवार ऋतुजा लटके ने बाजी मारी। तेलंगाना के मुनूगोड़े सीट पर कड़ी टक्कर में टीआरएस ने भाजपा को मात दी। ओडिशा की धामनगर सीट से भाजपा उम्मीदवार सूर्यबंशी सूरज जीत गए हैं।
आदमपुर सीट बीजेपी का परचम
हरियाणा के हिसार की आदमपुर सीट पर बीजेपी के भव्य बिश्नोई मतगणना के दौरान सभी राउंड में आगे रहे. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार जय प्रकाश (जेपी) को करारी शिकस्त दी।
मुनुगोडु में टीआरएस ने मारी बाजी
तेलंगाना के मुनुगोडु उपचुनाव में टीआरएस ने बाजी मारी है। कांग्रेस विधायक कोमिता रेड्डी के पाला बदलने और इस्तीफा देने के बाद इस सीट पर उपचुनाव कराया गया। मुनुगोडु सीट पर कुल सैंतालीस उम्मीदवार मैदान में थे, लेकिन मुख्य मुकाबला बीजेपी कैंडिडेट राजगोपाल रेड्डी और टीआरएस के पूर्व विधायक कुसुकुंतला प्रभाकर रेड्डी और कांग्रेस की पी श्रवंती के बीच था।
ओडिशा की धामनगर विधानसभा सीट
ओडिशा के भद्रक जिले के धामनगर विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार और दिवगंत नेता विष्णु सेठी के बेटे सूर्यवंशी सूरज ने जीत का परचम लहराया है। यहां पर बीजू जनता दल ने तिहिड़ी प्रखंड की अध्यक्ष अवंती और कांग्रेस ने बाबा हरेकृष्ण सेठी को चुनावी मैदान में उतारा था। धामनगर सीट पर बीजेपी विधायक विष्णु सेठी की मौत के बाद उपचुनाव कराया गया।
बता दें कि देश के जिन छह राज्यों की सात सीटों के रिजल्ट आए हैं, उनमें से छह सीटें निधन के बाद खाली हुई थी। इन सात सीटों में से तीन बीजेपी, 2 कांग्रेस और एक-एक सीट आरजेडी और उद्धव ठाकरे गुट के पास थी।