वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) की छात्रा की मंगलवार की सुबह योग करते समय मौत हो गयी। सुबह सात बजे तक फिट छात्रा अनुभा उपाध्याय अपने रूम में योग कर रही थी और अपनी उंगली के बल पर खड़ी थी अचानक वह जमीन पर गिरी और उसकी नाक से खून आने लगा, जिसके बाद उसे रूममेट की सूचना पर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद BHU कैम्पस में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मर्चरी भेज दिया और परिजनों को सूचना दे दी। अनुभा फिजियोलॉजी डिपार्टमेंट में डॉ. संगीता गहलोत के अंडर में रिसर्च कर रही थी।
पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगी मौत की सही वजह
इस सम्बन्ध में विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर अभिमन्यू सिंह ने बताया कि अनुभा की रूम मेट ने सुबह प्रॉक्टर ऑफिस में सूचना दी थी, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसे डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। प्रॉक्टर ने बताया कि सम्भवता योग करते समय कार्डियक अरेस्ट से ऐसा हुआ है सही जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही हो पाएगी।
हॉस्टल की लॉबी में दोस्तों संग कर रही थी योग
वर्किंग वूमेन हॉस्टल की केयर टेकर ने बताया कि रोज की तरह अनुभा और उसकी चार-पांच दोस्त लॉबी में योग कर रहीं थी। अनुभा की रूम मेट के अनुसार वह अपने पैर की उंगलियों के बल खड़ी होकर योग कर रही थी तभी अचानक वह गिर पड़ी और उसकी नाक से खून आने लगा। प्रॉक्टर कार्यालय को फोन कर सूचना दी गयी जहां से एम्बुलेंस आयी और अनुभा को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। अनुभा कुशीनगर की रहने वाली हैं।