हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की सैंज घाटी के जंगला में सोमवार को एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। इस सड़क हादसे में 16 लोगों की मौत हुई है। फिलहाल बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए। बताया जा रहा है कि इस बस में स्थानीय लोगों के अलावा स्कूली बच्चे भी सवार थे जो सैंज स्कूल की ओर आ रहे थे।
वहीं प्रशासन की टीम मौके की ओर रवाना हुई। यह बस सैंज घाटी के शेंशर से सैंज की ओर आ रही थी। उसी दौरान जंगला नामक जगह पर कैंची मोड़ में यह बस अनियंत्रित हो गई और सड़क से नीचे खाई में जा गिरी।
बस में स्कूली बच्चे भी सवार थे
बताया जा रहा है कि इस बस में स्थानीय लोगों के अलावा स्कूली बच्चे भी सवार थे जो सैंज स्कूल की ओर आ रहे थे। फिलहाल कितने लोग इस बस में सवार थे इसके बारे में अभी पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है। एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली है और पुलिस टीम को मौके की ओर रवाना कर दिया गया है।
एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली है और पुलिस टीम को मौके की ओर रवाना कर दिया गया है। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती किया गया है।