Rugby India Asian Games 2023 : कोलकाता में आयोजित एक आधिकारिक समारोह में रग्बी इंडिया (Rugby India Asian Games 2023) ने अपनी फाइनल टीम की घोषणा की, जो 23 सितम्बर से 8 अक्टूबर 2023 के बीच चीन के हैंगझोउ, झेजिआंग प्रान्त में आयोजित होगा। इस दौरान शीतल शर्मा को कैफ्टन चुना गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ‘देश को हमारी टीम से ढेरों उम्मीदें हैं, जो एशियाई खेलों में हमारी सबसे बड़ी ताकत होगी। हमारे सामने चाहे कोई भी टीम हो, हमें यही सिखाया गया है कि हमें हार नहीं माननी है। हम प्रतियोगिता के लिए तैयार हैं और पिछले 40 दिनों से कैम्प में कड़ी मेहनत कर रहे हैं। हमें बहुत अच्छी कोचिंग और सुविधाएं मिली हैं। हमें विश्वास है कि हम एशियाई खेलों में शानदार प्रदर्शन करेंगे।’
बता दें कि शीतल शर्मा ने उस टीम की कप्तानी भी की है जिसने हाल ही में मलेशिया में आयोजित बोर्नियो 7 में शानदार प्रदर्शन करते हुए चौथा स्थान हासिल किया।
इंडियन रग्बी टीम को फाइनल लिस्ट में 7वें नंबर पर जगह मिली है, जो हर चार साल में एक बार होने वाले एशियाई खेलों में हिस्सा लेने जा रही है। भारतीय टीम एशिया के सबसे बड़े खेल मंच पर अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन के लिए तैयार है।
इंडियन रग्बी फुटबॉल युनियन के प्रेज़ीडेन्ट राहुल बोस ने कहा ‘50 दिन के कैम्प के अंत में रग्बी इंडिया आत्मविश्वास के साथ कह सकती है कि यह एथलीट्स की सर्वश्रेष्ठ स्क्वैड है। हमारा कोचिंग स्टाफ खिलाड़ियों को इस खेल आयोजन के लिए मानसिक, शारीरिक एवं मनौवैज्ञानिक रूप में तैयार करेगा। हमारी इच्छा मात्र यही है कि देश हमारी महिलाओं को समर्थन दे, उनके पंखों को उड़ान भरने के लिए प्रोत्साहित करे।’
रग्बी सैवन्स के फाइनल स्क्वैड में शामिल हैं- श्वेता साहनी, संध्या राय (वाई कैप्टन), मामा नायक, कल्याणी पाटिल, वैष्णवी पाटिल, लछमी ओराओन, डुमुनी मार्नदी, हुपी माझी, शिखा यादव, तारूलता नायक, शीतल शर्मा (कप्तान) और प्रिया बंसल।
इंडियन नेशनल वुमेन्स टीम की हैड कोच लुडविचे वैन देवेंतर ने कहा कि ‘एशियाई खेलों तक पहुंचने की पिछले 5 सालों की यात्रा बेहद चुनौतीपूर्ण और रोचक रही है। हर खिलाड़ी का उत्साह और मेहनत हमें इस मुक़ाम तक लेकर आई है, जहां हमें एशियाई मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिल रहा है।’
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने और अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter YouTube पर फॉलो व सब्सक्राइब करें।
Join Our WhatsApp Group For Latest & Trending News & Interesting Facts