Saturday, December 28, 2024
spot_img
spot_img
HomeSportsT20 WC 2022 : एक बार फिर Team India का T20 World...

T20 WC 2022 : एक बार फिर Team India का T20 World Cup जीतने का टूटा ख्वाब, इंग्लैण्ड ने दी 10 विकेट से मात

spot_img
spot_img
spot_img

T20 World Cup : टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को इंग्लैंड ने 10 विकेट से मात दी। इसी जीत के साथ ही इंग्लैंड ने फाइनल में अपनी जगह बना ली है जहां उनका सामना रविवार को पाकिस्तान की टीम से होने वाला है। पहले बैटिंग करते हुए भारत ने 168 रन बनाए थे जिसके जवाब में इंग्लैंड ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए बिना कोई विकेट गंवाए 16 ओवर में ही मैच अपने नाम कर लिया। सेमीफाइनल मैच में विराट कोहली-हार्दिक पंड्या ने हाफ सेंचुरी लगाया लेकिन गेंदबाजी बिल्कुल नाकाम रही, यही वजह है कि टीम इंडिया फाइनल में नहीं पहुंच सकी।

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और उन्होंने दूसरे ओवर में ही केएल राहुल का विकेट गंवा दिया था। कप्तान रोहित शर्मा ने 27 रन तो बनाए लेकिन इसके लिए उन्होंने 28 गेंदों का सामना भी किया. सूर्यकुमार यादव भी केवल 14 रन बनाकर आउट हो गए और भारत ने 12वें ओवर तक 75 के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए थे। विराट कोहली ने एक छोर संभालकर खेला लेकिन उन्होंने 40 गेंदों में 50 रनों की धीमी पारी खेली। वहीं दूसरे छोर से हार्दिक पांड्या ने 33 गेंदों में 63 रनों की धुआंधार पारी खेलते हुए भारत को 168 रनों के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया था। इंग्लैंड के लिए क्रिस जॉर्डन ने सबसे अधिक 3 विकेट हासिल किए थे।

बटलर और हेल्स ने दिलाई इंग्लैंड को जीत

स्कोर का पीछा करने उतरी इंग्लैंड ने पहले ओवर से ही अपने इरादे साफ कर दिए थे और उन्होंने भारतीय गेंदबाजों पर लगातार आक्रमण किए. पावरप्ले में ही इंग्लिश टीम ने 63 रन बना लिए थे और उनका यह आक्रमण लगातार जारी रहा. शुरुआत में हेल्स ने अधिक आक्रमण किया और बटलर ने केवल ढीली गेंदों पर ही अपने हाथ खोले. हालांकि धीरे-धीरे बटलर भी अपने रंग में आए और उन्होंने भी धुंआधार शॉट लगाने शुरू कर दिए। बटलर ने 49 गेंदों में 80 रनों की नाबाद पारी खेली तो वहीं हेल्स ने भी 47 गेंदों में 86 रनों की नाबाद पारी खेली।

इंग्लैण्ड ने तीसरी बार बनाई T20 World Cup में जगह

बता दें कि इंग्लैंड ने तीसरी बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई है। 2010 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाला इंग्लैंड, 2016 में भी फाइनल में पहुंचा था और अब पूरे 6 साल बाद ये टीम फाइनल में पहुंची है। वहीं दूसरी ओर भारतीय टीम साल 2007 में चैंपियन बनी थी और एक बार फिर उसका टी20 वर्ल्ड कप जीतने का ख्वाब टूट गया।

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

spot_img

Recent Comments

Ankita Yadav on Kavya Rang : गजल