Lok Sabha Election 2024: बिहार के कटिहार के डडखोड़ा प्रखंड के डुमरिया में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने एनडीए के जदयू प्रत्याशी दुलालचंद गोस्वामी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव पर जमकर हमला बोला। उन्होंने लालू-राबड़ी के शासन काल को जंगलराज बताया।
खुद हटे तो पत्नी को चीफ मिनस्टर बना दिया
नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद के परिवारवाद का जिक्र करते हुए कहा कि, खुद हटे तो पत्नी को चीफ मिनस्टर बना दिया। फिर दोनों बेटा को लाए और दो बेटी को भी ले आए। लालू राबड़ी को इतना ज्यादा बाल बच्चा पैदा करना चाहिए? कोई इतना बच्चा पैदा करता है क्या? अपने ही बेटा-बेटी को टिकट देते हैं।
‘बिहार में पहले कायम था जंगलराज’
सीएम नीतीश कुमार ने आगे आरडेजी पर मुस्लिमों से छल करने का आरोप लगाया। नीतीश कुमार ने कहा कि उन्होंने समाज के हर तबके के विकास के लिया काम किया है। वहीं इशारे इशारे में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधा और कहा कि बिहार में पहले जंगलराज कायम था। उनके नेतृत्व में बिहार में विकास हुआ. शिक्षा, सड़क, अस्पताल हो या आवास सभी क्षेत्रों में विकास हुआ है।