बिहार। राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय नवादा में स्टार्टअप सेल नवादा के तत्वधान मे एमएसएमई की तरफ एंटरप्रेन्योरशिप अवेयरनेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज के प्राचार्य डॉ विनय कुमार चौधरी स्टार्टअप इंचार्ज शुभेन्दु अमित व एमएसएमई के सहायक निदेशक गोपाल कुमार सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कर किया गया।
प्राचार्य ने बताया कि स्टार्टअप सेल समय-समय पर छात्र-छात्राओं के लिए रोजगार से संबंधित कार्यक्रम एवं स्टार्टअप अवेयरनेस आयोजित करती रहती है, जिससे छात्रों को नवीन विचारों व इनोवेशन का सृजन कर रोजगार तलाशने में मदद करता है।
इसके बाद गोपाल कुमार सिन्हा छात्र-छात्राओ को संबोधित करते हुए एमएसएमई की तरफ से चलाए जा रहे एंटरप्रेन्योरशिप योजना, तकनीकी दक्षता जैसे योजना से छात्र-छात्राओ को लाभ प्राप्त कर रोजगार ले सकते।
इस मौके पर प्रो शुभेन्दु अमित, कुमार गौरव, प्रो शशि रंजन, प्रो अंजली सिन्हा, प्रो अमित कुमार, प्रो रंजन कुमार प्रो सिकंदर प्रसाद एवम अन्य कर्मी आदि उपस्थित रहे