Kolkata Durga Puja : वैसे तो पूरे देश में दुर्गा पूजा की धूम है, लेकिन बंगाल में इसकी एक अलग ही रौनक देखने को मिल रही है। यहां भव्य पूजा पंडालों को देखने के लिए लोगों का भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा है, कहीं मलेशिया के ट्विन्स टॉवर, कहीं दिल्ली का लाल किला, तो कहीं आदिवासी सभ्यता की झलक दर्शाई गई हैं। ऐसे कई पंडाल है जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहें है, यूं ही यहां के दुर्गा पूजा को विश्वभर में प्रसिद्ध नहीं माना जाता है। यहां हर एक पूजा पंडाल अपनी भव्यता के लिए जाना जाता है, क्योंकि हर पंडाल एक विशेष थीम पर आधारित होते है। इस समय पूरा बंगाल शक्ति की भक्ति में सराबोर नजर आ रहा है, पूरे शहर में माता के नाम के जयकारे लग रहें है। आइए आज हम आपको बंगाल के पूजा पंडालों से रूबरू कराते है।
तस्वीरों में देखिए झलक



















