77th Indian Independence Day 2023 : बिहार के राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय नवादा में धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विनय कुमार चौधरी ने ध्वजारोहण कर 77वें महोत्सव (77th Indian Independence Day 2023) की शुरुआत की। इसके बाद छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज का दिन हमारे वीर सपूतों को याद करने व उनके द्वारा दिए गए बलिदानों को नमन करने का है।
उन्होंने आगे कहा कि छात्र छात्राओं का राष्ट्र के निर्माण में हमेशा से अहम भूमिका रही है। इसके बाद कॉलेज के पीआरओ शुभेंदु अमित ने कहा कि हमें महात्मा गांधी के विचारों से संस्मरण लेते हुए प्रत्येक दिन राष्ट्र के लिए कुछ समय ही देकर राष्ट्र को महानतम बनाया जा सकता है। हमारा कॉलेज युवाओं से भरा हुआ है और युवा नागरिक के रूप में हमें एकता बनाए रखना और प्रगति की दिशा में काम करने की जरूरत है।
इस अवसर पर कॉलेज के सभी प्राध्यापक व कर्मी उपस्थित रहे।
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने और अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter YouTube पर फॉलो व सब्सक्राइब करें।
Join Our WhatsApp Group For Latest & Trending News & Interesting Facts