Saturday, May 11, 2024
spot_img
HomeLife StyleHealthसावधान : घर में लगे CFL बल्ब से हो सकता है कैंसर...

सावधान : घर में लगे CFL बल्ब से हो सकता है कैंसर का खतरा! वैज्ञानिकों ने किया ये चौंकाने वाला दावा

spot_img
spot_img

CFL Bulb :अब ज्यादातर घरों में लोग सीएफएल ब्लब का इस्तेमाल करते है, क्योंकि इसकी सफेद रोशनी अच्छी लगती है और पीले वाले बल्ब की अपेक्षा बिजली की खपत भी कम करते है। यही कारण है कि सरकार ने भी इसे प्रमोट किया। एक तरफ जहां इस सीएफएल (CFL Bulb) के इतने फायदे हैं तो वहीं दूसरी ओर इसके नुकसान भी हैं। कुछ रिसर्च में सामने आया है कि इसकी रोशनी से इंसानों में कैंसर जैसी समस्याएं हो रही हैं। जी हां चौंक गए ना, लेकिन ये हमारा नहीं बल्कि कुछ वैज्ञानिकों का कहना है, तो फिर चलिए जानते है कि आखिर इस रिसर्च में क्या कहा गया है।

जैसे जैसे टेक्नॅालजी का विस्तार हुआ वैज्ञानिकों ने एक नए किस्म के बल्ब की खोज की जिसे सीएफएल (CFL Bulb) यानी कॉम्पैक्ट फ्लोरेसेंट लैम्प कहा जाता है। इसकी रोशनी सफेद होती है, जिसमें थोड़ा नीला रंग भी होता है। ये रात में जब जलते हैं तो ऐसा लगता है जैसे दिन हो गया हो। अब जानते है कि रिसर्च क्या कहता है…

CFL Bulb : क्या कहता है रिसर्च?

इजरायल के हफीफा विश्वविद्यालय के जीवविज्ञान के प्रोफेसर अब्राहम हाइम की ‘क्रोनोबॉयलॉजी इंटरनेशनल’ नाम के जर्नल में प्रकाशित हुई एक रिसर्च रिपोर्ट में प्रोफेसर अब्राहम हाइम कहते हैं कि सीएफएल से निकलने वाली नीली रोशनी जब हमारे शरीर पर पड़ती है तो उससे हमारे शरीर में बन रहे मेलाटोनीन नाम के हारमोन कम होने लगते हैं।

दरअसल, मेलाटोनीन वो हारमोन है जो स्तन कैंसर (Breast Cancer) से महिलाओं को बचाता है। इसी रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि जो महिलाएं रात में सीएफएल बल्ब जला कर सोती हैं उनमें प्रोस्टेट कैंसर का खतरा 22 फीसदी ज्यादा रहता है।

जर्मनी के वैज्ञानिक क्या कहते हैं?

वहीं दूसरी ओर सीएफएल (CFL Bulb) को लेकर जर्मनी के वैज्ञानिकों ने भी कई गंभीर सवाल उठाए हैं, जैसे फेडरेशन ऑफ जर्मन इंजीनियर्स के आंद्रेस किचनर का कहना है कि सीएफएल बल्ब स्ट्रीन, फेनोल और नेप्थालीन जैसे जहरीले पदार्थ छोड़ते हैं। इसके साथ ही जब ये जलते हैं तो इनके आसपास इलेक्ट्रॉनिक स्मॉग जमा हो जाता है।

ये मानव शरीर के लिए बेहद खतरनाक होता हैं, इसलिए इन बल्बों का यूज बेहद सावधानी से करना चाहिए। खासतौर से इन बल्बों का उपयोग ऐसी जगह पर बिल्कुल नहीं करना चाहिए जहां हवा के आने जाने का रास्ता ना हो और सिर के पास तो इन बल्बों को भूल कर भी नहीं जलाए।

देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने और अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter YouTube पर फॉलो व सब्सक्राइब करें।

Join Our WhatsApp Group For Latest & Trending News & Interesting Facts

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

spot_img

Recent Comments

Ankita Yadav on Kavya Rang : गजल