Rakul Preet-Jackky Wedding First Pics: बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर लव बर्ड रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) और जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani) आज सात जन्मों के बंधन में बंध गए है। गोवा में दोनों ने सिख और सिंधि रीति-रिवाजों के साथ शादी की है। वहीं शादी के बाद कपल की पहली तस्वीरें भी सामने आई है, जिसमें न्यूली वेड कपल बेहद ही खूबसूरत लग रहे हैं।
एक्ट्रेस ने शेयर की शादी की तस्वीरें
इस जोड़ी ने क्लोज फ्रेंड्स और फैमिली की मौजूदगी में आईटीसी ग्रैंड साउथ गोवा में सात फेरे लिए है। वहीं शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए एक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह ने लिखा, ‘मेरा और अब हमेशा मेरा..’
इन तस्वीरों में रकुल प्रीत सिंह हैवी ज्वेलरी, हाथों में लाइट पिंक चूड़ा और पिंक कलर का लहंगा पहने हुए बहुत ही प्यारी दुल्हन लग रही हैं। वहीं जैकी ने भी अपनी दुल्हन से मैचिंग शेरवानी पहनी है।
इस तस्वीर में जैकी रकुल की मांग भरते हुए नजर आ रहे हैं और एक्ट्रेस की आंखों में शादी की खुशी आंसू बनकर छलकते हुए दिखाई दे रही हैं।
वायरल हुईं वेडिंग फोटेज
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी की ये तस्वीरे सोशल मीडिया पर चंद मिनटो में ही वायरल हो गई हैं. फैंस कपल की खूबसूरत जोड़ी पर खूब प्यार लुटा रहे हैं और उन्हें जमकर बधाई दे रहे हैं.
शादी में पहुंचे थे तमाम बॉलीवुड सितारे
बता दें कि रकुल और जैकी की शादी में शामिल होने के लिए बॉलीवुड के सितारे पहुंचे थे। वरुण धवन अपनी पत्नी नताशा दलाल संग शादी में शामिल हुए, वरुण के पिता डेविड धवन भी पत्नी संग रकुल-जैकी की शादी में शामिल हुए थे। इनके अलावा रितेश देशमुख, भूमि पेडनेकर, शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा, पत्नी ताहिरा कश्यप संग आयुष्मान खुराना, अर्जुन कपूर और महेश मांजरेकर सहित कईं सितारे रकुल-जैकी की खुशियों में शरीक हुए और न्यूली वेड कपल को अपना आशीर्वाद भी दिया।