Sunday, May 12, 2024
spot_img
HomeEntertainmentParineeti chopra से आयशा टाकिया तक ये हसीनाएं भी Actor's को छोड़...

Parineeti chopra से आयशा टाकिया तक ये हसीनाएं भी Actor’s को छोड़ राजनेताओं पर हार चुकी है अपना दिल

spot_img
spot_img

Parineeti chopra Raghav Chadha Weddings : बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता राघव चड्ढा (Parineeti Chopra-Raghav Chadha Weddings) ने बीते रविवार को उदयपुर में रॉयल वेडिंग की। इस शादी में दिल्ली के सीएम केजरीवल समते की बड़े नेताओं और फिल्म स्टार ने शिकरत की। सोशल मीडिया पर इनके शादी की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही है। वैसे तो परिणीति (Parineeti chopra) कोई पहली ऐसी फेमस एक्ट्रेस (Actress) नहीं है जो अपना दिल किसी राजनेता पर हार बैठी। इनसे पहले भी कई ऐसी हसीनाएं रही है, जिन्होंने राजनेताओं संग शादी रचाई है, तो चलिए जानते है इस लिस्ट में किसका किसका नाम शामिल है।

Parineeti chopra के अलवा इन हसीनाओं के नाम है इस लिस्ट में शामिल

स्वरा भास्कर-फहाद अहमद

परिणीति चोपड़ा (Parineeti chopra) और राघव चड्ढा से पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) का रिलेशनशिप काफी चर्चा में रहा था। जिसे लेकर उन्हें ट्रोल भी किया गया। स्वरा भास्कर ने समाजवादी पार्टी के नेता फहाद अहमद संग इसी शाल शादी के बंधन में बंधी है। दोनों ने पहले कोर्ट मैरिज की उसके बाद हिंदू और मुस्लिम रीति-रिवाजों से शादी की। आपको बता दे, स्वरा और फहद की मुलाकात एक प्रोटेस्ट के दौरान हुई थी। इसके बाद दोनों की चैट और फिर मुलाकातों का दौर शुरू हुआ। शुरुआत में स्वरा फहद को सिर्फ एक दोस्त बताती थीं, लेकिन 6 जनवरी को दोनों को दोनों ने शादी कर सभी को चौंका दिया था।

आयशा टाकिया और फरहान आजमी

टार्जन द वंडर कार से बॉलीवुड में कदम रखने वाली एक्ट्रेस आयशा टाकिया (Ayesha Takia) भी एक पॉलिटिशियन के बेटे से शादी कर चुकी हैं। समाजवादी पार्टी के नेता अबु आजमी के बेटे फरहान आजमी (Farhan Azmi) को आयशा अपना दिल दे बैठीं थीं। दोनों ने 2009 में शादी कर ली थी। इस शादी से फैंस चौंक गए थे, लेकिन बाद में सभी ने कपल को शादी की बहुत शुभकामनाएं और प्यार दिया।

Pic Credit- NBT

राधिका कुमारस्वामी और एच डी कुमारस्वामी

राधिका कुमारस्वामी (Radhika Kumaraswamy) कन्नड़ फिल्मों की जानी मानी अभिनेत्री (Actress) हैं। वहीं एच डी कुमारस्वामी (HD Kumaraswamy) कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके हैं। इन दोनों का प्रेम संबंध भी जग जाहीर है। दोनों के अफेयर ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। बाद में दोनों ने शादी भी रचा ली। दिलचस्प बात ये थी कि ये दोनों की ही दूसरी शादी थी।

जयललिता और एमजी रामचंद्रन

राजनेताओं पर दिल हारने की लिस्ट में जयललिता (Jayalalitha) का नाम भी शामिल रहा, लेकिन इन दोनों का रिश्ता शादी के अंजाम तक नहीं पहुंच पाया। जयललिता फिल्म और राजनीति दोनों ही जगत में एक जाना माना नाम थी। वे साउथ फिल्मों की फेमस अभिनेत्री (Actress) थी। वह कई वर्षों तक तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पद पर भी कार्यरत थी कहा जाता है कि जयललिता के पूर्व और दिवंगत मुख्यमंत्री एमजी रामचंद्रन (Late Chief Minister MG Ramachandran) संग नजदीकी संबंध थे। वह एमजी रामचंद्रन ही थे जिन्होंने जयललिता को राजनीति के दाव पेच सिखाए थे।

एमजीआर भी राजनीति में आने से पहले एक एक्टर थे। वे अपनी प्रेमिका जयललिता संग 28 फिल्मों में काम कर चुके थे। उन्होंने अपने जीवन में कुल तीन शादियां की। इसके चलते वह जयललिता से चौथी शादी नहीं कर पाए। हालांकि वे उन्हें दिल से बहुत चाहते थे।

सोनाली बेंद्रे और राज ठाकरे

सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre) 90 के दशक में काफी लोकप्रिय हुआ करती थी। तब की बॉलीवुड अभिनेता (Bollywood Actor) उनके दीवाने थे। इसमें बाल ठाकरे (Bal Thackeray) के बेटे राज ठाकरे (Raj Thackeray) का भी नाम आता है। कहा जाता है कि वे सोनाली से शादी करना चाहते थे। उनसे प्यार करने लगे थे। सोनाली को भी कोई दिक्कत नहीं थी, लेकिन बाल ठाकरे को जब इस बात की भनक लगी तो उन्होंने इस रिश्ते पर आपत्ति उठाई।

दरअसल राज ठाकरे पहले से शादीशुदा थे और बाल ठाकरे नहीं चाहते थे कि उनका बेटा शादीशुदा होने के बावजूद दूसरी शादी रचाई। इससे उनकी और शिवसेना की इमेज पर भी बुरा असर पड़ता। इसलिए उन्होंने राज ठाकरे को सोनाली से दूरी बनाने की सलाह दी।

देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने और अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter YouTube पर फॉलो व सब्सक्राइब करें।

Join Our WhatsApp Group For Latest & Trending News & Interesting Facts

spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

spot_img

Recent Comments

Ankita Yadav on Kavya Rang : गजल